सर्च इंजन गूगल ने 2 सितंबर 2015 को अपना नया लोगो जारी किया. गूगल ने अपने लोगो के बदलाव में नाम के साथ जी (G) आईकन भी जोड़ा है.
भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचई के नेतृत्व में गूगल में यह दूसरा बदलाव किया गया है. इससे पहले गूगल के सभी तरह के उत्पादों के लिए ‘अल्फाबेट’ के नाम से एक पेरेंट कंपनी की घोषणा की गई थी.
नए लोगो में डॉट्स और जी आइकन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. गूगल के ऑफिशियल पेज के अनुसार यह लोगो इस बात को दर्शाता है कि पहले जहां गूगल सिर्फ डेस्कटॉप के लिए था अब यह मोबाइल की स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकता है.
वर्ष 1998 में लॉन्च होने के बाद से अब तक गूगल लोगो में सात बार छोटे-बड़े बदलाव कर चुका है.
No comments:
Post a Comment