🍁 बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 55
फीसदी मतदान हुआ. पोलिंग बूथ पर महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी देखने को
मिली.पहले चरण में 57 फीसदी मतदान हुआ था.
🍁 सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति के लिए बने
राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को असंवैधानिक करार दिया है. इसके साथ ही अदालत ने साफ कर दिया है कि जजों की नियुक्ति पहले ही तरह कॉलेजियम सिस्टम से ही होगी.
🍁 मैगी अब दोबारा घरों में लौट सकती है. नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि मैगी ने वे तीनों टेस्ट पास कर लिए हैं, जो बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर कराए गए थे.
🍁 साइबर दुनिया की बढ़ती चुनौतियों और इंटरनेट पर अपराधों में आ रही तेजी के मद्देनजर केरल पुलिस साइबरडोम पेश करने जा रही है. यह साइबर सुरक्षा और नई पद्धति का उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र होगा. इसे अगले महीने पेश किया जाएगा.
🍁 देश की टॉप कोरियर सेवा कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने गुड़गांव में पहली पार्सल लॉकर सेवा शुरू की. ब्लूडॉर्ट के प्रबंध निदेशक
अनिल खन्ना ने इस सेवा के शुरू किए जाने की घोषणा की. खन्ना ने बताया कि देश में इस तरह की यह पहली सुविधा है.
🍁 आईफोन 6s, 6s प्लस की भारत में बिक्री शुरू
No comments:
Post a Comment