दिसंबर, 2015 केन्द्रीय वस्त्र मंत्री द्वारा उद्यमी संशोधन नियोजन (ईआरपी) प्रणाली की शुरूआत निम्नलिखित में से किस स्थल पर की गई?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(a)
www.savaninikunj.in
प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग-2015 का खिताब किस टीम ने जीता है?
(a) सिंगापुर स्लैमर्स
(b) इंडियन एसेस
(c)फिलीपीन मावेरिक्स
(d) यूएई रायल्स
उत्तर-(a)
www.savaninikunj.in
प्रश्न-इंडियन सुपर लीग-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) चेन्नईयिन एफसी
(b) मुंबई सिटी एफसी
(c) एफसी गोवा
(d) एफसी पुणे सिटी
उत्तर-(a)
www.savaninikunj.in
प्रश्न-हाल ही में किसे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नामित किया गया?
(a) इंजमाम उल हक
(b) अकबर खान
(c) मनोज प्रभाकर
(d) अब्दुल्ला खान
उत्तर-(c)
प्रश्न-यूनेस्को क्रियेटिव शहर नेटवर्क में भारत के दो शहरों को सम्मिलित किया गया है। निम्न विकल्पों में से सही का चयन करें
(a) वाराणसी एवं जयपुर
(b) वाराणसी एवं आगरा
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) हैदराबाद एवं मुंबई
उत्तर-(a)
नोंध यूनेस्को क्रियेटिव शहर नेटवर्क का गठन वर्ष 2004 में किया गया था।इसके तहत शहरों का चयन सात क्षेत्रों यथा हस्तशिल्प एवं लोककला, डिजाइन, फिल्म, पाक-कला, साहित्य, संगीत एवं मीडिया आर्ट में किया जाता है।वर्तमान में 116 शहर इस नेटवर्क से जुड़े हुए है।वाराणसी का चयन संगीत जबकि जयपुर का चयन हस्तशिल्प एवं लोक कला श्रेणी में हुआ है।
प्रश्न-हाल ही में रोटावायरस टीकाकरण परियोजना आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
www.savaninikunj.in
नवंबर, 2015 को उदघाटित ‘अमृत’ औषधालय का संबंध निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(a) रियायती दर वाले औषधालय
(b) शहरी विकास योजना
(c) ग्रामीण स्वच्छता अभियान
(d) पेयजल योजना
उत्तर-(a)
www.savaninikunj.in
अभी हाल ही में जलवायु परिवर्तन से संबंधित पेरिस शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय रुख को स्पष्ट करने के लिए नयी वेबसाइट कब प्रारंभ की गयी?
(a) 10 नवंबर
(b) 11 नवंबर
(c) 12 नवंबर
(d) 13 नवंबर
उत्तर-(c)
सवानि निकुंज.ईन
नवंबर, 2015 को राष्ट्रपति द्वारा इंप्रिंट (इम्पैक्टिंग रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी) इंडिया का उद्देश्य क्या है?
(a) शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति।
(b) शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति।
(c) उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा।
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए आवास।
उत्तर-(c)
No comments:
Post a Comment