- आल्टीमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
ऊँचाई मापने के लिए, इसका प्रयोग प्रायः हवाई जहाजों में किया जाता है।
- एनीमोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
वायु की गति तथा बल मापने के लिए। इससे वायु की दिशा भी ज्ञात होती है।
- ऑडियोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए
- एयरोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
गैसों तथा वायु का घनत्व मापने के लिए
- ऐक्टिनोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
विद्युत चुंबकीय विकिरण की तीव्रता मापने के लिए
- ऐक्यूमुलेटर क्या है?
विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने का द्वितीयक सेल
- ऐंटि-एयरक्राफ्टगन क्या है?
ऐसा तोप जो गोला मारकर हवाई जहाज को गिरा देता है
- ऑडियोफोन क्या है?
सुनने का मशीन, इसका प्रयोग सुनने में सहायता लिए किया जाता है
- बैरोग्राफ का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापने के लिए
- बैरोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
वायु दाब मापने के लिए
- बाइनोक्यूलर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
दूर की वस्तुओं को देखने के लिए
- कैलीपर्स का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
बेलनाकार वस्तुओ के अंदर तथा बाहर के व्यास मापने के लिए
- कैलोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के के लिए
- कार्बोरेटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
पेट्रोल इंजनो में पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाने के लिए
- सिनेमैटोग्राफ का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
छोटी-छोटी फिल्मो को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण करने के लिए
- कम्प्यूटेटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
विद्युत परिपथ में विधुत धारा की दिशा बदने के लिए
- साइटोट्रॉन का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के लिए
- डायनमोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
विद्युत शक्ति मापने के लिए
- डिक्टाफोन का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
अपनी बात दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए, यह यंत्र रिकार्डिंग का काम भी करता है
- फ़ैदोमीटर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
समुद्र की गहराई नापने के लिए
No comments:
Post a Comment