- थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) का जन्म 11 फरवरी 1847 को अमरीका के ओहायो राज्य के मिलान नगर में हुआ था।
- वे सामुएल ओगडेन एडीसन के सातवें पुत्र थे।
- थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) का बचपन गरीबी में गुजरा था।
- आर्थिक तंगी के कारण स्कूल से निकल दिये जाने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक प्रयोग जारी रखे।
- बिजली के बल्ब का आविष्कार थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) का सबसे बड़ा आविष्कार माना जाता है।
- बिजली का बल्ब बनाने में थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) ने 10,000 बार से भी अधिक बार असफलता प्राप्त की किन्तु निराश नहीं हुए और अन्ततः बिजली का बल्ब बनाकर ही दिखाया। उनका कथन था कि “मैं दस हजार बार असफल नहीं हुआ बल्कि मैंने दस हजार ऐसे मार्ग खोज लिये जो सफलता तक नहीं पहुँचाते”।
- उन्होंने मात्र दस वर्ष की आयु में अपनी पहली प्रयोगशाला बना ली थी।
- रासायनिक प्रयोगों के विषय में माँ के द्वारा दी गई एक पुस्तक उन्हें इतनी भाई कि उन्होंने अपने सारे पैसे रसायनो पर खर्च करके उस पुस्तक में दी गई प्रयोगों को कर डाले।
- 12 साल की उम्र में वे ट्रेन के एक डिब्बे में सफर कर रहे थे तो उनके कुछ रसायन नीचे गिर गये और उनकी रासायनिक प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप ट्रेन के उस डिब्बे में आग लग गई। आग तो बुझा ली गई पर ट्रेन के कंडक्टर ने उन्हें जोर का चाँटा मारा, जिससे थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) की सुनने की क्षमता कम हो गई। अपने बहरेपन के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की ग्लानि नहीं थी, वे कहते थे मेर बहरेपन ने मेरी काम करने के प्रति एकाग्रता को बढ़ा दिया है।
- 14 साल की उम्र में एक टेलिग्राम स्टेशन में नौकरी करने लगे किन्तु वह नौकरी अधिक दिनों तक नहीं चली।
- अपने प्रयोगों को जारी रखने के लिए एडीसन को धन की आवश्यकता होती थी। अतः धन कमाने के लिए वे ट्रेन में अखबार तथा सब्जी बेचा करते थे।
- 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक सेकंड हैंड प्रिंटिं प्रेस खरीदा जिससे वे ‘Weekly herald’ नामक पत्रिका छापा करते थे। उस पत्रिका का संपादन वे स्वयं करते थे और पत्रिका को स्टेशनों में जाकर स्वयं बेचते थे।
- अपने काम के प्रति उनका लगन इतना अधिक था कि वे बिना सोये लगातार 4-4 दिनों तक काम करते थे। काम की धुन में कई बार वे खाना खाना भी भूल जाते थे।
- सन् 1879 से 1900 के बीच उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण आविष्कार एवं खोजें कीं और एक ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक के साथ ही धनवान व्यापारी भी बन गये।
- कारों में प्रयोग की जाने वाली बिजली स्टोर करने वाली बैटरी बनाने के लिए उन्हें 8 वर्षों का समय लगा और इस कार्य के लिए उन्हें 10 लाख डॉलर खर्च करने पड़े।
- अपनी पहली खोज के लिए एडीसन को लगभग 40,000 डॉलर प्राप्त हुए थे, आज की तारीख में उसका मान लगभग 7,50,000 डॉलर के बराबर है।
- एडीसन लगभग 18 घंटे अपनी वर्कशाप पर काम करते हुए ही बिताते थे.
- अलैक्जैंडर ग्राहम बैल द्वारा टेलीफोन के आविष्कार में एडीसन ने अनेक सुधार किए और अधिक दूरी तक बात किए जाने वाले टेलीफोनो की आवाज को ज्यादा स्पष्ट बनाया।
- एडीसन ने ही 1890 में पहला फिल्मी कैमरा बनाया था जो कि एक सैकेंड में 25 चित्र खींच सकता था
- एडीसन के नाम लगभग 1093 पेटेंट है जो उनके परिश्रम के द्योतक हैं।
- थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) समय को पैसा और मेहनत को सफलता तथा संतुष्टी मानते थे।
No comments:
Post a Comment